गढ़वा : अधिवक्ता संघ गढ़वा के अध्यक्ष पद पर गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुलू बाबू अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नरेंद्र पांडे को 16 वोट से पराजित कर चुनाव जीत गए हैं। वहीं महासचिव के पद पर मृत्युंजय तिवारी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र कुमार से 41 वोट से चुनाव जीत गए हैं।
गौतम कृष्ण सिन्हा उर्फ बुलू बाबू को कुल 114 मत प्राप्त हुआ। जबकि नरेंद्र पांडे को 98 तथा अलख निरंजन चौबे को 43 मत प्राप्त हुआ है। वहीं अधिवक्ता संघ के महत्वपूर्ण दूसरे महासचिव पद पर चुनाव जीते मृत्युंजय तिवारी को 112 जितेंद्र कुमार को 71 भृगुनाथ चौबे को 42 तथा सच्चिदानंद शुक्ला को कुल 15 मत तथा बृजदेव विश्वकर्मा को महज 2 मत प्राप्त हुआ है। जबकि महासंघ के उपाध्यक्ष पद पर धीरेंद्र कुमार चौबे 83 मत के प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धनंजय तिवारी के 74 मत के मुकाबले 9 वोट से चुनाव जीत गए हैं।
वहीं इस पद के दूसरे प्रत्याशी रामकृष्ण शुक्ला को 44 तथा सुरेश नारायण दुबे को 50 मत प्राप्त हुआ है। जबकि अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव के पद एक पर प्रणव कुमार चुनाव जीत गए हैं। प्रणव को अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भूपेंद्र नाथ तिवारी के 93 मत के मुकाबले 100 मत प्राप्त हुआ है। लिहाजा वे सात मत से चुनाव जीत गए हैं। प्रणव कुमार की यह लगातार चौथी जीत है। जबकि संयुक्त सचिव के पद दो पर देवदत्त चौबे 120 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिग्विजय कुमार के 71मत के मुकाबले 49 मत से चुनाव जीत गए हैं। वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर गरीबउल्लाह अंसारी 129 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राकेश कुमार शुक्ला के 122 मत के मुकाबले सात मत से चुनाव जीत गए हैं।
वहीं संघ के कार्यकारिणी के पद पर चुनाव जीतने वालों में अशोक कुमार तिवारी, मनोज कुमार चतुर्वेदी, राजीव कुमार पांडे, सच्चिदानंद दुबे तथा सोमनाथ विश्वकर्मा का नाम शामिल है। चुनाव परिणाम की घोषणा शाम करीब 5:30 बजे पर्वेक्षक के द्वारा किया गया।