कांडी : प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जोहन टुडू द्वारा किया गया। बैठक में सीडीपीओ ने उपस्थित सभी सेविकाओं से पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों के पालन एवं उस पर चर्चा किया। बैठक में सीडीपीओ ने प्रगति रिपोर्ट ,लक्ष्मी लाडली कन्यादान योजना, विकलांग, मातृत्व वंदना और वाउचर से संबंधित प्रतिवेदनों को जमा करने का निर्देश दिया। बैठक में पर्यवेक्षिका संध्या कुमारी सहित प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका उपस्थित थे।