गढ़वा : जिला अधिवक्ता संघ का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न हो गया। जिसमें 99% मतदाताओं ने मतदान किया। 12 पदों में चुनाव के लिए 257 मतदाताओं में से 255 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया एक वोट टेंडर डाला गया। बुधवार को को कराए गए मतदान पूर्वाहन 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ और 3:00 बजे तक चला।
प्रारंभ में मतदान धीमी रही लेकिन समय बीतने के साथ-साथ मतदान में तेजी आई और 2:45 बजे तक 256 मतों का प्रयोग किया गया। चुनाव संपन्न कराने के लिए झारखंड बार काउंसिल से मोहम्मद अब्दुल कलाम रसीदी और रिंकी भकत के देखरेख में मुख्य चुनाव पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद सिंह प्रवेज शाहिद सतीश कुमार मिश्र और धर्मेंद्र पांडे ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान कराने में अहम भूमिका निभाई।
मतदान के बाद प्रत्याशियों के बीच जीत और हार का कयास लगाया जाने लगा अध्यक्ष पद के लिए जहां त्रिगुणात्मक मुकाबला है। वहीं उपाध्यक्ष पद में चतुष्कोणीय मुकाबले की संभावना बनी हुई है। महासचिव पद के 5 उम्मीदवारों में त्रिगुणात्मक मुकाबले की संभावना बनी हुई है और कांटे का टक्कर है। अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए एक-एक वोट कीमती होगा जो प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेगा आमने-सामने के मुकाबले में कोषाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार शुक्ला की जीत सुनिश्चित बताई जा रही है। कोषाध्यक्ष पद के 3 उम्मीदवारों में आमने सामने का टक्कर देखा जा रहा है संयुक्त सचिव पद के 4 प्रत्याशियों में भी दो प्रत्याशियों के बीच टक्कर मानी जा रही हैं।
संयुक्त सचिव पद के लिए दिग्विजय कुमार मुकाबला है। संयुक्त सचिव 1 के उमिदवार प्रणव कुमार की जीत की संभावना है।
वही कार्यकारिणी के 5 पदों के लिए 11 प्रत्याशी मैदान मैं हैं। आज 10:30 बजे से मत करना प्रारंभ की जाएगी जो देर शाम 6 से 7 बजे तक चलने की संभावना है। इस चुनाव में मत के महत्व को समझते हुए 90 वर्षीय हरिहर चौबे भी मतदान देने के लिए केंद्र पर पहुंचे जहां उन्हें सहारे की जरूरत पड़ी। वहीं जख्मी प्रत्याशी चितरंजन कुमार को एंबुलेंस के माध्यम से आना पड़ा।