कांडी : प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यालय के समीप नरेश बारी के होटल में बुधवार की सुबह 5 बजे अचानक आग लग जाने के कारण होटल के अंदर रखें दो गैस सिलेंडर फट गया। गैस सिलेंडर फटने के कारण होटल का अल्बेस्टर सीट कई भागों में उड़ गए साथ ही दुकान में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। जबकि होटल के बगल में सुरेश चंद्रवंशी का एक गुमटी भी आग के चपेट में आ गया इस आगजनी में होटल वाले की लगभग एक लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई।
इस संबंध में भुक्तभोगी नरेश बारी ने बताया कि होटल में आग कैसे लगी इसके बारे में उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। होटल वाले सुबह 5 बजे ज़ब होटल खोलने के लिए आए तो देखा कि आग की चपेट में आकर होटल में रखे सारी सामग्री जलकर धू -धू कर जल रही थी।
इस संबंध में बीडीओ सह सीओ जोहन टूडू ने बताया कि आगजनी से हुई नुकसान की भरपाई सरकारी प्रावधान के अनुसार किया जाएगा।