मेराल : थाना क्षेत्र के खोरीडीह पंचायत के बाजूडीह गांव निवासी अर्पणा देवी द्वारा मेराल थाना में आवेदन देकर अपने गांव के ही नंद कुमार सिंह एवं अमेरिका पासवान पर अपने पति की हत्या कर साक्ष्य को छुपाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। अर्पणा देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर मेराल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को नंद कुमार सिंह उर्फ नंदा सिंह तथा अमेरिका पासवान को जेल भेज दी है। उक्त दोनों के खिलाफ थाना कांड संख्या 21/ 2021,तथा धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब हो कि पिछले 5 दिन से गायब दरोगा सिंह का शव मंगलवार को बाजूडीह गांव स्थित कोयल नदी से बरामद किया गया था। दरोगा सिंह की पत्नी अर्पणा देवी ने अपने पति का लाश मिलने के बाद मेराल थाना में आवेदन देकर नंद कुमार तथा अमेरिका पासवान पर मछली मारने के लिए घर से ले जाकर हत्या करने तथा साक्ष्य को छुपाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।