बंशीधर नगर : झारखण्ड राज्य हैंडबॉल संघ द्वारा जूनियर राज्य स्तरीय आयोजित होनेवाले प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों के चयन के लिए रविवार को गोसाईबाग के मैदान में गढ़वा जिला के लिए ओपन चयन ट्रायल का आयोजन किया गया।
ओपन चयन ट्रायल में रामाश्रम विद्या निकेतन नरखोरिया के पुष्पा कुमारी, पम्मी कुमारी तथा आकाशदीप चौहान, आकाश प्रताप देव, अंश कुमार, आदित्य कुमार, अंकित कुमार, सूरज कुमार, मनीष चौबे, मिथुन कुमार व रोहित कुमार का चयन नगर उंटारी के प्रभारी संजय प्रसाद के द्वारा ट्रायल कराकर किया गया।
इस अवसर पर रामाश्रम विद्या निकेतन के निदेशक दयानन्द तिवारी व प्रधानाचार्य रामानुज सिंह ने चयनित सभी प्रतिभागियों को बधाई दिया।
उन्होंने कहा कि बच्चे इस प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर जिला का नाम रौशन करेंगे। उन्होंने हर सम्भव मदद की घोषणा भी किया।