बंशीधर नगर : स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग कांडों के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जिन्हें गिरफ्तार किया गया उनमे थाना कांड संख्या 179/2020 के प्राथमिक अभियुक्त सह कोइन्दी ग्राम निवासी नूर आलम व थाना कांड संख्या 21/2021 के प्राथमिक अभियुक्त सह नरखोरिया ग्राम निवासी द्वारिका महतो व पिंड रिया ग्राम निवासी दिनेश मेहता उर्फ पिंटू मेहता के नाम शामिल है।