भवनाथपुर : सेवानिवृत्त हुए शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित कर भवनाथपुर, खरौंधी और केतार क्षेत्र के विभिन्न कोटि के सरकारी स्कूलों के 21 कर्मियों को एक-एक शॉल, डायरी-कलम तथा फलदार पौधा देकर सम्मानित किया। जबकि इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत बीईईओ राकेश कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षिका सरोज सिंह तथा बीपीओ रवींद्र मेहता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर तथा कस्तुरबा स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक पांडेय सूर्यकांत शर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन उमेश कुमार ने किया।
मौके पर बीईईओ ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते हैं, बल्कि उनके कंधे पर जिम्मेवारी और बढ़ जाती है, और अब आपको अपनी ज्ञान की ज्योति से समाज में फैले हुए अंधियारे को उजाला करने की जिम्मेवारी आ गई है, और मुझे भरोसा है कि आप जिस निष्ठा से बच्चों की शिक्षा दिये, उसी तरह से आगे की जिम्मेवारी को निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक वक्ताओं ने में उक्त कार्यक्रम के लिए मेरी सराहना की पर यह प्रयास सभी शिक्षक और कर्मियों के प्रयास से सफल हो सका है। कहा कि सत्कर्म करने में सबकी सहयोग चाहिए होती है, लेकिन दुष्कर्म करने के लिये अकेला व्यक्ति ही काफी होता है। उन्होंने कहा कि पहले हम शिक्षक हैं, फिर बीईईओ, जब तक हमारे शिक्षक खुश नहीं रहेंगे, हम कभी खुश नहीं रहेंगे, इसलिए कोई भी बात को हम सार्वजनिक रूप से सबके साथ साझा करते हैं, फिर आगे बढ़ते हैं। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि जब भी आपको हमारी आवश्यकता महसूस हो, आप राय ले सकते हैं। कहा कि कोरोना काल सबको अकेला कर दिया था, हमने प्रयास किया कि सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को एक मंच पर लाकर उन्हें सम्मान दूं, तथा उनके द्वारा साझा अनुभवों को आशीर्वाद के रूप में ग्रहण करूँ।
उन्होंने सभी की उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनके लंबी जीवन के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।
जबकि मौके पर सेवानिवृत्त हुए शिक्षिका सरोज सिंह, मृत्युंजय दुबे, विनोद बिहारी, रामबिहारी राम, कर्मजीत राम, मुकेश शुक्ला, जितेंद्र पांडेय आदि ने अपने संबोधन में बीईईओ राकेश कुमार की कार्यकाल की तथा उनके द्वारा शुरू किये गये परिपाटी की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने हम सभी को एक परिवार मानकर कार्य कर रहें हैं, तथा बराबर हमारे सुख-दुख में साथ रहते हैं,सभी इस परंपरा को जीवंत रखने का भरोसा दिलाया।
मौके पर वार्डेन प्रियंका कुमारी, संजय कुमार, मनोज कुमार, विनय कुमार गुप्ता, नीरज दुबे, राजेश कुमार, दीपक तिवारी, पांडेय ओमप्रकाश शर्मा, मुकेश शुक्ला, जसवंत राम, ब्रजेश कुमार, तारकेश्वर प्रसाद सहित तीनों प्रखंड के दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।