पलामू : टाटा चाय के नाम पर नकली चाय, जैस्मिन तेल, गुलाब जल आदि बनाने वाला कुराईन पतरा निवासी नंदू साव को लेस्लीगंज पुलिस ने आज जेल भेज दिया है। नंदू साव पर बड़ी कंपनियों के नाम पर नकली उत्पाद बनाने, एवम कॉपी राइट उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो कि कुराईन पतरा की दूरी थाना से महज एक किलोमीटर है और पुलिस को भनक तक नही लगा। टाटा कंपनी के लोगों के टाटा कंपनी नाम पर नकली उत्पाद तैयार का बाजार में खपाने की जानकारी इकट्ठा कर पुलिस को सूचना दी, तब लेस्लीगंज पुलिस छापा मारकर नकली उत्पाद सहित गृहस्वामी को गिरफ्तार किया।