गढ़वा : अयोध्या में श्री राम जी के जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत गढ़वा में भी आम जन मानस रुचि ले रहे हैं।
अभियान के सह संयोजक आशिष वैद्य ने बताया कि हमारा गढ़वा जिले में भी यह अभियान चर्मोत्कर्ष पर है। निधि समर्पण के प्रति गढ़वा जिलेवासियों का उत्साह चरम पर है एवँ अपने-अपने द्वार पर निधि समर्पण टोली का बेसब्री के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं। मंदिर निर्माण के प्रति उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई रामभक्त निधि समर्पण के दौरान भावविभोर हो जा रहे हैं। गढ़वा जिले में यह अभियान 15 जनवरी से प्रारंभ है एवँ निधि समर्पण टोली अत्यधिक स्थानों पर पहुँचकर समर्पण निधि प्राप्त कर रही है एवँ रामभक्तों को कूपन प्रदान कर रही है।
भारतवासियों की सैकड़ों वर्षों की सपना थी राममंदिर का निर्माण हो एवँ रामराज्य की स्थापना हो इसीलिए तो रामभक्तों के मुख से राममंदिर से राष्ट्रमन्दिर की बात अनायास ही प्रस्फुटित हो जा रही है। मैं समस्त जिलेवासियों से यह निवेदन पूर्वक आग्रह करता हूँ कि बचे हुए दिनों में निधि समर्पण टोली को अपना समर्पण प्रदान कर कूपन प्राप्त कर लें ताकि आनेवाली पीढ़ी इस बात पर गर्व कर सके कि मेरे बाप-दादा ने भी श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण में अपना समर्पण दिया था।
निधि समर्पण अभियान के दौरान निधि समर्पण समिति के अध्यक्ष रासबिहारी तिवारी, बबलू पटवा, राजीव रंजन तिवारी, बिहिप के गढ़वा नगर अध्यक्ष किशोर जी, विशाल जी, आलोक तिवारी आदि उपस्थित थे।