बंशीधर नगर : प्रखण्ड संसाधन केंद्र अधौरा में शनिवार को प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमल किशोर राणा ने सभी प्रखण्ड साधन सेवियों व संकुल साधन सेवियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने सभी बीआरपी व सीआरपी को विभागीय निर्देश के आलोक में कार्य करने का निर्देश दिया।
उन्होंने बैठक में बाल शिशु पंजी की सीआरसी स्तर पर समेकित रिपोर्ट, डीजी साथ की समीक्षा किया। उन्होंने ई विद्या वाहिनी के माध्यम से विद्यालय भ्रमण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में मिड टर्म असिसमेन्ट किया जा रहा है या नही, शिक्षक बायोमेट्रिक हाजरी बना रहे हैं या नही, इसका रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने डीजी स्कूल एप से अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने का सुझाव भी दिया।
बैठक में बीपीओ तहमीना प्रवीण,बीआरपी श्रीकांत चौबे, प्रकाश कुमार सिंह, सीआरपी संजय कुमार सिंह, अजय कुमार, प्रशांत कुमार देव, शोभा पांडेय, सुबोध कुमार, शक्तिदास सिन्हा, बिरेन्द्र प्रजापति सहित अन्य उपस्थित थे।