भवनाथपुर : प्रखंड में संचालित मनरेगा योजना की स्थिति स्थिति मनरेगा कर्मियों की मनमानी रवैये से बदतर है, उक्त योजना में बिचौलिये पूरी तरह से हावी हैं। इसका खुलासा प्रखंड के प्रशाल में मनरेगा योजना से क्रियान्वयन हो रहे बागवानी योजना की हुए सोशल ऑडिट में हुआ। प्रखंड के सात पंचायतों के लिए हुए सोशल ऑडिट में छह पंचायतों में उक्त योजना का सही तरीके से संचालन नहीं किये जाने के कारण संबंधित पंचायत सेवक और रोजगार सेवकों पर सोशल ऑडिट की टीम ने 11 हजार रुपये की पेनाल्टी लगाते हुए पौधे को सही तरीके से रख रखाव करने का आदेश पंचायत सेवक,रोजगार सेवक तथा बागवानी ई मित्रों को दी।
बतातें चलें कि प्रखंड कार्यालय के सभागार में मनरेगा योजना से संचालित बागवानी योजना के लिए आयोजित हुए सोशल ऑडिट की जनसुनवाई में उक्त योजना के क्रियान्वयन में गड़बड़ियां मिली।
जिसपर सोशल ऑडिट की टीम ने उपस्थित प्रखंड के जनप्रतिनिधियों और कई पदाधिकारियों से राय मशविरा करके भवनाथपुर पंचायत में 3700 रुपये,वनसानी में 1500, पंडरिया में 1000, अरसली दक्षिणी में 3500, अरसली उतरी और मकरी पंचायत में दो-दो हजार का संबंधित पंचायत सेवक और रोजगार सेवकों पर पेनॉल्टी लगाया। जबकि कैलान पंचायत की बागवानी योजना संतोषजनक पाया।

मौके पर सोशल ऑडिट टीम के सदस्य आशीष कुमार चतुर्वेदी, अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख रीता देवी, जिला परिषद सदस्य पूजा देवी प्रखंड श्रम मित्र नागेंद्र शर्मा, महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य सीमा कुमारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अखिलेश प्रसाद, मनरेगा जेई मनोज कुमार के अलावे संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सेवक तथा रोजगार सेवक उपस्थियत थे।