पलामू : लेस्लीगंज पुलिस ने कुराईनपतरा निवासी नंदू साव के घर से नकली उत्पाद, उत्पाद बनाने का समान, पैकिंग रैपर आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी कंपनी के मैनेजर, ,जो मुम्बई से आएं हैं के निशानदेही पर हुआ है।
बरामद सामान में टाटा गोल्ड, टाटा प्रीमियम चाय का पैकेट एवम बड़े पैमाने पर रैपर, हार्पिक का खाली एवम पैक डिब्बा, जैतून का तेल एवम खाली सीसी, गुलाब जल का छोटा सीसी एवम खाली सीसी लगभग 50 लीटर केमिकल आदि बरामद किया गया।