कांडी : कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार काे बीडीओ जोहन टुडु की अध्यक्षता में मनरेगा तथा पीएम आवास की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला सांख्यकी पदाधिकारी समर प्रकाश व जिला नोडल पदाधिकारी जनेश्वर शुक्ला मौजूद थे। वहीं पंचायत सचिव, रोजगार सेवक तथा पीएसएस से पदाधिकारियों ने पंचायतवार पीएम आवास तथा मनरेगा से संचालित कार्यों का समीक्षा किया।
उक्त बैठक में मनरेगा के अंतर्गत बागवानी मिशन योजना का जायजा लेते हुए काम में तेजी लाने का निर्देश बीडीओ व सम्बन्धित जिला पदाधिकारियों ने सभी संबंधित को दिया। इसके साथ लंबित योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया। सभी मनरेगा कर्मियों को बीडीओ ने जियो टैग को बढ़ाने का निर्देश दिया।
प्रत्येक पंचायत में मानव दिवस सृजन में बढ़ोतरी करने का आदेश दिया। वहीं नोडल पदाधिकारी ने कहा कि किसी पंचायत में मजदूर की भागीदारी कम नहीं होना चाहिए। इस पर कोई समझौता नहीं होगा।
मजदूरों की भागीदारी कम होने पर वेतन बंद होगा। इसके अलावे प्रधानमंत्री आवास में वर्ष 19-20 एवं 2020-21 के लंबित आवासों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
मौके पर बीपीओ सन्तोष सिंह यादव, मनरेगा ओपरेटर श्रीकांत सिंह, अकाउंटेंट धीरज पांडेय, आवास कोऑर्डिनेटर अजीत कुमार सहित सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं पंचायत स्वयंसेवक आदि उपस्थित थे।