मेराल : एनएच 75 से मेराल पूर्वी पंचायत को जोड़ने वाली सड़क में सरस्वती नदी पर वर्षों पूर्व बनी पुल अत्यंत जर्जर हो गई है। पुल को ध्वस्त होने तथा आवागमन बाधित हो जाने की आशंका के मद्देनजर स्थानीय लोगों ने उपायुक्त गढ़वा को लिखित आवेदन देकर बरसात से पूर्व जर्जर हो चुकी पुल को मरम्मत कराने की मांग की है।

इस संबंध में स्थानीय निवासी तथा समाजसेवी डॉक्टर लाल मोहन ने बताया कि नेनुआ मोड से मेराल पूर्वी पंचायत होते हुए मझिआं व थाना क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क पर सरस्वतीया नदी का पुल काफी पुराने होने एवं नदी का तेज बहाव के कारण अब पूर्णत जर्जर हो चुकी है। गौरतलब हो कि पुल से बड़ी - छोटी गाड़ियां प्रतिदिन आती जाती है।
फलस्वरूप घटना दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं इसी पुल के पास बनी छठ घाट पर पंचायत के बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ पूजा किया करते हैं। स्थानीय लोगों ने पुल की जर्जर स्थिति को देखते हुए उपायुक्त को आवेदन देकर समय रहते पुल की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि किसी भी बड़ी घटना दुर्घटना से बचा जा सके।