केतार : प्रशासनिक कार्रवाई से भड़के ग्रामीणों ने आज केतार प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी का घेराव किया, जिससे बात इतनी बिगड़ गई कि ग्रामीण बीडीओ के खिलाफ अनशन पर बैठ गए ग्रामीण प्रशासन द्वारा निलंबित डीलर रामप्रवेश का निलंबन वापस करने कोले काफी गुस्से में थे तथा हर हालत में उक्त डीलर के पास से अपना राशन का स्थानांतरण कराना चाहते थे। बात इतनी बिगड़ गई कि खुद उपायुक्त को यहां आना पड़ा तथा उनके आश्वासन के बाद ही मामला शांत हुआ।
दरअसल आज केतार प्रखण्ड क्षेत्र के लोहड़गड़ा पंचायत अंतर्गत गुरुर गांव के राशन कार्डधारियों ने विवादित डीलर राम प्रवेश राम के पास से अपना आवंटन हटा कर रामपवन राम के पास आवंटन लाने हेतु प्रखण्ड मुख्यालय पहुचे थे।
प्रखण्ड मुख्यालय का गेट बंद कर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नितेश भाष्कर को आने की इंतजार किए। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नितेश भाष्कर आते ही जमे राशनकार्ड धरियो को आरेष्ट की हवाला देते हुए दुर्व्यवहार किए। साथ ही उग्र भीड़ को खाली करने की बात कही।तभी कार्डधारी उग्र हो गए। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और कार्डधारी उलझ गए। किसी प्रकार बॉडीगार्ड की मदद से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रखण्ड परिसर में प्रवेश किए।तभी सभी कार्डधारियों ने प्रखण्ड परिसर में आकर हंगामा व नारेबाजी करने लगे।प्रखण्ड मुख्यालय के मेन गेट के पास दस बजे से एक बजे तक सभी कार्डधारियों ने अनशन पर बैठ गए। तभी सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी जयवर्धन कुमार डीएसपी दिलीप खलको एवं पुलिस बल पहुचकर अनशन पर बैठे लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने राशनकार्ड धरियो से पांच लोगो को कार्यालय में बुलाकर वार्ता कर घटना की जानकारी ली। इसी क्रम में प्रखण्ड में राशन कार्डधारी लाभुक की अनशन की जानकारी मिलते ही उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, डीडीसी सत्य नारायण उपाध्याय पहुचकर मामले की गहन जानकारी प्राप्त किए।
यह है मामला :
कार्डधारियों ने बताया कि सितम्बर माह में डीलर रामप्रवेश राम के द्वारा कालाबाजारी हेतु वाहन पर चावल को कार्डधारियों के द्वारा जब्त कर प्रशासन को सूचना दिया गया था। साथ ही महिला कार्डधारियों से अभद्र भाषा का प्रयोग करता था।वह चावल ले बदले सोन का बालू बोरे में भरकर एवं किरासन तेल के बदले पेशाब भरकर ले जाने की बात कहता है।
इसी सिलसिले में रामप्रवेश राम को कारावास हुआ था। कारावास से आने के बाद प्रशासन के मिलीभगत से रामप्रवेश राम की जनवितरण की दुकान निलंबन मुक्त हुआ।लाभुको की सूचना हुआ कि 25 फरवरी को रामप्रवेश राम को हम सभी लाभुको का आवंटन उठाने वाला है।राशनकार्ड धरियो ने रामप्रवेश राम के पास से अपना आवंटन हटाने को लेकर आवेदन प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे थे।
इस मामले में उपायुक्त की राय :
इस मामले में उपायुक्त राजेश कुमार पाठक ने मीडिया से बताया कि नियमानुसार घटना की करवाई की जाएगी। आरोपित डीलर के मामले में उन्होंने बताया कि इसकी जांच कर करवाई की जाएगी। जो भी इस मामले में दोषी होंगे सभी को करवाई की जाएगी।
इस मौके पर रहे उपस्थित :
फुलेश्वरी देवी, संगीता देवी, कलपतीया देवी, धमेन्द्र पासवान, नागेंद्र चौधरी, जमुना मेहता, निरंजन पासवान, अनील मेहता, सत्येन्द्र पासवान, धनजंय मेहता, अरबिन्द पासवान, जयगोविन्द पासवान, मुनी देवी, राधिका देवी, शान्ति कुअँर, मीरा देवी, सुदामा मेहता, सुदर्शन राम, अजय महतो, जीतन पासवान, सैकड़ों कार्डधारक उपस्थित थे।