गढ़वा : सदर प्रखंड क्षेत्र के दुबे मरहटिया पंचायत जो दुबे मरहटिया, तिवारी मरहटिया, टेढ़ी हरैया और टेनवा-जुड़बनिया मिलाकर एक पंचायत है, इस पंचायत में कुल 8000 जनसंख्या है। जबकि करीब साढ़े पांच हजार वोटर अपना मत देते हैं। दुबे मरहटिया पंचायत की मुखिया शफिदा बीबी बताती हैं कि हमारे पंचायत में विभिन्न तरह के विकास के कार्य हुए हैं।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे पंचायत में करीब डेढ़ सौ आवास का निर्माण किया जा रहा है और वे खुद मॉनिटरिंग करते हुए आवास का निर्माण करा रही हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पंचायत में 15 वें वित्त और मनरेगा से अभी के समय में विभिन्न तरह के रोड का कार्य किया जा रहा है जिसमें जमुनिया टांड से अंचला सिवाना तक, बूटी ठाकुर के घर से अचला सिवाना तक, नाहर बस्ती से श्मशान घाट तक, टेनवां शिव मंदिर से लेकर जुवानिया शिव मंदिर तक तथा टेढ़ी हरैया मेन रोड से नाहर तक रोड का कार्य किया जा रहा है उन्होंने बताया कि और भी विभिन्न तरह के विकास की योजनाएं चल रहे हैं जिसमें 15 वें वित्त से करीब पांच जगह जल मीनार आबादी को देखते हुए लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पंचायत में दुबे मरहटिया स्कूल कैंपस में बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बाउंड्री का निर्माण भी कराया गया है। जबकि कई जगहों पर पानी निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया है। 14वें वित्त से कुल 60 चापानल भी विभिन्न जगहों पर लगाए गए हैं और वृद्ध विकलांग विधवा को करीब 500 पेंशन पास कराया गया है, जबकि 300 राशन के लाभुकों का राशन कार्ड बनवाया गया है। उन्होंने बताया कि हमारे पंचायत के नागरिक जागरूक है और हमारे सहयोग से करीब 50 नागरिक जो खुद से राशन कार्ड सरकार को वापस किए और कहा कि जो हम राशन ले रहे हैं वह गरीबों के बीच जाएगा जिससे हमारा पंचायत समृद्ध होगा।
दुबे मरहटिया पंचायत में करीब 40 लाख की लागत से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण भी कराया जा रहा है जो कुछ दिन में बनकर तैयार हो हो जाएगा और यहां एक डॉक्टर और नर्स की प्रतिनियुक्ति की मांग की जाएगी उन्होंने बताया की गढ़वा जिला प्रशासन और गढ़वा प्रखंड का भरपूर सहयोग मिला है विकास के कार्य हुए हैं लेकिन कुछ बाकी है जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा।