खरौंधी : मध्य विद्यालय सिसरी में प्रखण्ड के सभी मध्य, उत्क्रमित मध्य, प्राथमिक, उत्क्रमित प्राथमिक व नव प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक गुरु गोष्ठी प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में बीईईओ ने उपस्थित प्रधानाध्यापकों को विभागीय निर्देशो से अवगत कराया।बैठक में उन्होंने डीजी साथ, ई विद्या वाहिनी, एमडीएम की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।उन्होंने डीजी स्कूल एप में विद्यालय के अधिक से अधिक बच्चों को जोड़ने का सुझाव दिया। उन्होंने मीड ट्रम ऐसेसमेन्ट निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को छात्रवृत्ति व पोशाक से सम्बंधित सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
बैठक में बीपीओ रविन्द्र मेहता बीआरपी राजेन्द्र गुप्ता सीआरपी अर्चना कुमारी, दिनेश दुबे, शिक्षक नीरज दुबे, कामेश्वर प्रसाद सिंह, राजाराम सिंह, नारद राम, अंजनी कुमार दिवेदी, सतेंद्र दास सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।