सगमा : धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव निवासी गणेश उरांव के पच्चीस वर्षीय पुत्र योगेंद्र कुमार उरांव की मौत बीती रात्रि इलाज के लिए रांची ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई।
विदित हो कि धुरकी की मार्ग पर सगमा मुसहर टोला के सामने बुधवार के हुए मोटरसाइकिल दुर्घटना में 2 लोग घायल हो गए थे जिनमें जोगेंद्र भी शामिल था।
दरअसल कल का हादसा उस वक्त हुई जब योगेंद्र कुमार उरांव तथा रमेश उरांव घर से बंशीधर नगर की ओर जा रहे थे, इसी क्रम में मुसहर टोला के सामने बाइक अनियंत्रित होकर पलटी गई, जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से 108 पर कॉल कर के एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बंशीधर नगर में भेज दिया गया था।
घायलो में गंभीर रूप से घायल योगेंद्र कुमार उरांव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा में भेज दिया गया। लेकिन वहां भी सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने योगेंद्र कुमार उरांव की नाजुक स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया था। जिसकी मौत रांची ले जाने के क्रम में रास्त में हो गयी है। वहीं रमेश उरांव को अनुमंडलीय अस्पताल बंशीधर नगर में इलाज करा कर अपना घर लौट आए।
योगेंद्र कुमार उरांव का शव बुधवार की रात्रि में साढ़े दस बजे घर पहुचा तो पूरे गाँव मे मातम सा छा गया। शव को घर पर पहुंचते ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही प्रदीप ठाकुर, रामकेश, रमेश यादव, अश्वनी यादव अखलेश प्रजापति समेत कई लोग घर पहुचकर घटना को ले दुख व्यक्त किया।