गढ़वा : सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री व स्थानीय विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा जिले के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़वा जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पांडे को खाद्य आपूर्ति विभाग का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है। श्री ठाकुर ने रांची स्थित अपने कार्यालय में श्री पांडे को अपना प्रतिनिधि बनाते हुए प्रमाण पत्र सौंपा।
पत्र सौंपने के बाद मंत्री श्री ठाकुर ने दूरभाष के माध्यम से कहा कि गढ़वा जिला अंतर्गत जरूरतमंद व्यक्तियों तक राशन पहुंचाने एवं कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी के लोगों का सहयोग लेते हुए वह अपने काम का निर्वहन जिम्मेदारी पूर्वक करेंगे।
जबकि विधायक प्रतिनिधि आशुतोष पांडे ने कहा कि मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भरोसा पर हर संभव खराउतरने प्रयास करेंगे और हर गरीब, जरूरतमंद तक राशन पहुंचे कोई भूखा न सोये इसके लिए मैं दिन रात काम करूंगा।