गोदरमाना : रमकंडा प्रखंड के जासोबार बहाहरा में फेतल सिंह कॉस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथलेश ठाकुर की उपस्थिति में हाट दोहर (गोदरमाना) और पाट (फकीरा डिह) के बीच खेला गया। जिसमें हाट दोहर गोदरमाना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते हुए निर्धारित 12 ओवरों में गिरधारी यादव 65 एवं विशाल कुमार 55 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 6 विकेट खोकर 157 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी पाट फकीरा डीह की टीम ने 12 ओवरों में आठ विकेट खोते हुए महज 98 रन ही बना सकी। हाट दोहर की टीम से शानदार गेंदबाजी करते हुए बाबूलाल ने अपने 3 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच गिरधारी यादव को नाबाद 65 रन की बदौलत दी गई एवं मैन ऑफ द सीरीज विशाल कुमार को प्रदान किया गया।