बंशीधर नगर : अनुमण्डल मुख्यालय में राजा पहाड़ी स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में बने हनुमान मंदिर का दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम से पुरी श्रद्धा व उल्लास के साथ बुधवार को मनाया गया। राजा पहाड़ी शिवमंदिर के पुजारी गोपाल पाठक ने मंदिर के दूसरे स्थापना दिवस पर विधिवत पूजा अर्चना किया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा।
इस अवसर पर थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद, सलसलादी ग्राम निवासी विद्या सिंह, बिरेन्द्र सिंह और विनोद सिंह ने बजरंगबली के स्थापना दिवस पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा -अर्चना किया। बीच-बीच में जय श्री राम व जय हनुमान के उद्घोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था।
पंडित गोपाल पाठक ने बताया कि परंपरा के अनुसार लगातार यह दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। पूजा पाठ के उपरांत लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भंडारा का भी आयोजन किया गया। भंडारे में आस पास के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर पंडित गोविंद पाठक, अश्विनी कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।