मेराल : पुलिस द्वारा बुधवार को प्राथमिकी अभियुक्त, रमकंडा थाना अंतर्गत बैरिया गांव निवासी मुकेश कुजूर को उसके गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मुकेश पर मेराल थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की द्वारा बहला-फुसलाकर 1 साल तक यौन शोषण करने तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उक्त मामले में मुकेश के खिलाफ थाना कांड संख्या 278/20 दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को धारा 376, 323, 341, 504 ,506 ,34 भादवी के तहत मामला दर्ज था तथा पुलिस को मुकेश की तलाश थी। पुलिस ने रमकंडा थाना अंतर्गत बैरिया गांव निवासी मुकेश कुजूर पिता स्वर्गीय शिवराज कुजूर को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।