मझीआंव : जिला स्तरीय भीबीडीए गढ़वा टीम द्वारा रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत मझीआंव में रक्तदान जागरूकता अभियान की रथ पहुंचा। इस दौरान बिहार से आए कलाकारों के द्वारा संगीत के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण जनता को स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया। भीबीडीए गढ़वा के जिला सचिव विशाल केसरी ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा महादान। कहा की स्वेच्छा पूर्वक रक्तदान को बढ़ावा देने की कोशिश गीत एवं संगीत के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय रेफरल अस्पताल में कूल 8 यूनिट रक्तदान किया गया। जिस में रक्तदान करने वालों में पवन कुमार. उज्जवल कुमार. राहुल सोनी. अंकित कुमार. आकाश कुमार. विजय चौधरी आदि लोगों ने रक्त दान दिया।
मौके पर संस्था के बलविंदर सिंह. विवेक कुमार सिन्हा . प्रदीप कुमार एवं रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ कमलेश कुमार उपस्थित थे।