भवनाथपुर : भवनाथपुर थाना पुलिस के द्वारा मंगलवार को भवनाथपुर बाजार परिसर में ध्वनिविस्तारक यंत्र के द्वारा प्रचार प्रसार कर खुले कपड़ा, जूता व बर्तन दुकान को बन्द कराया गया। थाना प्रभारी सीबी सिंह ने बताया की सरकार के बिना मिले आदेश के बावजूद भवनाथपुर के कुछ व्यवसाइयों द्वारा अपनी दुकान खोलकर बिक्री किया जा रहा था। जिन्हें सरकार के अगले आदेश के मिलने तक बन्द रखने का आदेश दिया गया है। जबकि सरकार के द्वारा सिर्फ शहरी क्षेत्र में खोलने का आदेश प्राप्त है।
बताते चलें की बीते 16 जून से लॉक डाउन में शहरी क्षेत्रों में सरकार के द्वारा बन्द दुकान कपड़ा चपल जूता के दुकान खोलने के आदेश मिलते ही दुकाने खुल गई थीं।
जिसे लेकर श्री बंशीधर नगर में 18 दुकानदारों के विरुद्ध मिले नोटिस के बाद भवनाथपुर बाजार में भी बन्द की करवाई की गई।