गढ़वा : आज उपायुक्त राजेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन से संबंधित तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से सभी विभागों को उनके दायित्वों से अवगत करा स-समय उसका निर्वहन करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
बैठक में कोविड-19 से संबंधित सभी मानकों का अनुपालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। विदित हो कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर जिले के सार्वजनिक स्थल टाउन हॉल, गढ़वा के मैदान में झंडोत्तोलन कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। टाउन हॉल, गढ़वा के मैदान में सार्वजनिक झंडोत्तोलन प्रातः 9:01 बजे, समाहरणालय गढ़वा- प्रातः 10:30 बजे, अनुमंडल कार्यालय गढ़वा- प्रातः 10:40 बजे, जिला परिषद (डाक बंगला) गढ़वा- प्रातः 11:00 बजे, नगर परिषद कार्यालय गढ़वा- प्रातः 11:10 बजे पुलिस लाइन गढ़वा में प्रातः 11:20 बजे* झंडोत्तोलन किया जाना सुनिश्चित है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि परेड का पूर्वाभ्यास दिनांक 20 जनवरी 2021 से 24 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। उपायुक्त ने सिविल सर्जन गढ़वा डॉक्टर एनके रजक को निर्देश दिया कि मुख्य समारोह स्थल पर एक चिकित्सक दल आवश्यक दवाओं के साथ कार्यक्रम प्रारंभ से समापन तक उपस्थित रहेंगे साथ ही परेड पूर्वाभ्यास के दौरान भी चिकित्सक की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसके अलावा समारोह स्थल पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजेशन व फायर ब्रिगेड की व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, गढ़वा जिला मुख्यालय में स्थित महापुरुषों के प्रतिमाओं की साफ सफाई एवं माल्यार्पण आदि कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यक्रम या अन्य गतिविधियों में बच्चों की सहभागिता पर मनाही है। कोविड-19 के मद्देनजर प्रभात फेरी/ शोभा यात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैंसी मैच आदि पर रोक रहेगी। उक्त अवसर पर जेएसएलपीएस, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग के द्वारा झांकी निकालने, वहीं सीआरपीएफ के द्वारा डॉग- शो प्रस्तुत किए जाने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक में उपायुक्त के अलावा पुलिस अधीक्षक गढ़वा, कमांडेंट सीआरपीएफ 172 बटालियन गढ़वा, उप विकास आयुक्त गढ़वा, डायरेक्टर डीआरडीए गढ़वा, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा, सिविल सर्जन गढ़वा, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, अंचलाधिकारी गढ़वा, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित थे।