बंशीधर नगर : हैप्पी क्लब के तत्वाधान में पुराना स्टेट बैंक स्थित बंशीधर बैडमिंटन लीग मैच के दूसरे दिन का पहला एमके इंटरनेशनल बनाम सुपर एसमेसर के बीच खेला गया। जिसमे सुपर एसमेसर की टीम ने 21/15 से एमके इंटरनेशनल को हराया। एमके इंटरनेशनल की टीम से विजय कुमार एवं मुकेश, वहीं सुपर एसमेसर की टीम से आदित्य उज्ज्वल एवं अनुराग कुमार शामिल थे। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सुपर एसमेसर के अनुराग कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इसके बाद दूसरा मैच एमके इंटरनेशनल 2 बनाम सुपर वारियर्स के बीच मुकाबला हुई। इस मुकाबले में सुपर वारियर्स की टीम ने एमके इंटरनेशनल 2 की टीम को 21/7 से हराया। जिसमे सुपर वारियर्स की टीम से अंकित जायसवाल व आयुष कुमार एवं एमके इंटरनेशनल टीम के निर्देशक डॉ सोनू सिंह व अब्दुल मोतालिव शामिल थे।
लाजवाब शार्ट खेल रहे सुपर वारियर्स की टीम में अंकित जायसवाल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ सोनू सिंह एवं विकाश स्वदेशी ने प्रदान किया।
मौके पर सोनू सिंह ने कहा कि खेल में कोई भी खिलाड़ी को छोटा बड़ा नही देखना चाहिए बल्कि उससे सिख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलनी चाहिए। उन्होंने छोटे बच्चो को प्रोत्साहन बढ़ाते हुए कहा कि छोटे बच्चे को अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं को दिखाना चाहिए ताकि लोग आपके खेल को देखे तभी आप एक बड़े उच्चाई तक जाने में सफल रहेंगे। उन्होंने इस तरह के आयोजन करने वाले समितियों को धन्यवाद दिया।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष नीरज सिंह, विकास कुमार, अतुल आनंद, अभिषेक जयसवाल, सूरज जयसवाल, बॉर्बी, अंकित, सौरव सुमित, भोला सिंह, पिंटू चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।