बड़गड़ : ओपी क्षेत्र अन्तर्गत बरकोल खुर्द स्थित पुलिस पिकेट के परिसर में सोमवार को सीआरपीएफ 172 बटालियन द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत कौशल विकास योजनान्तर्गत एक शिविर का आयोजन कर कुल 21 लोगों के बीच प्रमाण पत्र व राजमिस्त्री किट का वितरण किया गया। इस मौके पर कमांडेंट आशिष कुमार झा मुख्यरुप से उपस्थित थे।
इस मौके पर अपने संबोधन में कमांडेंट श्री झा ने कहा कि हमें पुरा विश्वास है कि आपने जो प्रशिक्षण प्राप्त किया है, इस हुनर का उपयोग कर आप अपनी आजिविका अच्छे से चला सकेंगे। सीआरपीएफ लोगों के सुरक्षा के साथ साथ रोजगार सृजन की भी व्यवस्था करती है। उन्होंने कहा कि हमारा एक ही उद्देश्य है कि लोग समाज के मुख्यधारा में बने रह कर राष्ट्रहित मे काम करें।
युवा वर्ग भुल कर भी गलत रास्ता अख्तियार न करें। सीआरपीएफ आपके सुख दुःख में सहभागी बनी रहेगी। आप अपनी समस्या को ले कर हमसे कभी भी मिल सकते हैं। उसे दुर करने का प्रयास किया जायेगा।
कार्यक्रम में 19 राजमिस्त्री व 02 बिजली मिस्त्री को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व किट प्रदान किया गया। यहां बता दे कि सभी प्रशिक्षणार्थी प्रखण्ड क्षेत्र के सुदुर ईलाके के लोगों के नाम शामील हैं।
इस मौके पर सीआरपीएफ के द्वितीय कमान पदाधिकारी सरोज कुमार, अश्विनी कुमार, गीरधर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।