गढ़वा : लियो क्लब ऑफ़ गढ़वा ज्ञान गंगा की ओर से सदर अस्पताल गढ़वा और लक्ष्मी नारायण हॉस्पिटल में 100 पॉकेट फल ब्रेड का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम ज्ञान गंगा के उपाध्यक्ष लियो गौरव केशरी और लियो पल्ल्वी जयसवाल के भाई अमरजीत जयसवाल के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया।
लियो अध्यक्ष शिप्रा रानी ने बतायी की हमारे क्लब के ओर से लगातार चार वर्षो से इस तरह का कार्यक्रम किया जाता रहा है। हमलोग का उद्देश्य मानव सेवा है जो की सबसे बड़ा सेवा है। अपने जीवन को सार्थक बनाने के लिए हमारे क्लब के सदस्य से अधिक लोगों की मदद करके हर क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं।
लियो डॉ अभितेश केशरी ने लोगो को पौष्टिक आहार तथा स्वच्छता से लोगो को अवगत कराया।
मौके पर उपस्तिथ लायंस क्लब ऑसम के पूर्व अध्यक्ष सह गम्भीर बीमारी योजना के विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू ने लियो क्लब के द्वारा किए जा रहे इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की। उन्होंने बताया कि अब सदर अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। किसी भी मरीज को किसी प्रकार की चिंता की आवश्यकता नहीं है। सभी प्रकार की सुविधाएं अस्पताल के परिसर में ही मुहैया कराए जाएंगे। अस्पताल में एनआईसीयू वार्ड्स भी बनकर तैयार है जिसका उद्घाटन 24 जनवरी को मंत्री मिथिलेश ठाकुर के द्वारा किया जाना है।
कार्यक्रम मे उपस्थित लियो जिला 322A के जिला अध्यक्ष लियो अनुप ठाकुर ने बताया की हमारे क्लब के ओर से कोई भी समाज सेवा का क्षेत्र हो जैसे रक्तदान हो, गरीब विद्यार्थियों के बीच पठन -पाठन का सामग्री हो, फूड फ़ॉर हंगर हो, पौधा रोपण हो सभी तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है।
कार्यक्रम मे उपस्तिथ लियो सचिव प्रिया केशरी, लियो पल्ल्वी जयसवाल, लियो विवेक पीयूष लियो गौरव केशरी, लियो उमंग पीयूष, लियो आदर्श केशरी, लियो शिवम सोनी, लियो अनमोल अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।