भवनाथपुर : थाना क्षेत्र के कैलान मंगरदह टोला में बीती रात्रि थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कपिल यादव के घर से अवैध रुप से देसी शराब चुलाई करते रंगे हाथों पकड़ा जहाँ महुआ जावा नष्ट करते हुए, शराब बनाने के उपकरण व 40 लीटर लिक्विड के साथ कपिल यादव को गिरफ्तार कर गढ़वा न्यालय में सोमवार को सुपुर्द कर दिया है।
छापेमारी अभियान में थाना के पीएसआई रंजीत महतो, एएसआई अनुज सिंह व पुलिस के जवान शामिल थे।