बंशीधर नगर : युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार कि स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वाधान में सोमवार को राष्ट्रीय युवा सप्ताह अंतर्गत नैंसी एजुकेशन एंड रूरल ट्रांसफॉरमेशन ट्रस्ट परिसर में कौशल विकास दिवस के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी साफ आरटीओ की हथेली पर मेहंदी लगाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अभिषेक कुमार चौबे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में रचनात्मक क्षमता का विकास होता है। इसका उद्देश्य युवाओं में बेहतर आजीविका के लिए कौशल विकास के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमल किशोर राणा ने कहा कि इस तरह से आयोजनों से छात्राओं की बौद्घिक क्षमता का विकास होता है। मेहंदी लगाने में निपुण छात्राएं भविष्य में इसे व्यवसाय के रूप में भी अपना सकती हैं। छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने में इस व्यवसाय का प्रमुख योगदान है। विभिन्न अवसरों पर इसका खूब प्रचलन भी है ।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि विभूति भूषण चौबे ने प्रतिभागियों को जीवन में हौंसला और आत्मविश्वास के साथ आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।
निर्णायक मण्डल द्वारा लिए गए निर्णय के आधार पर खुशबू कुमारी ने प्रथम, संजना विश्वकर्मा ने द्वितीय तथा प्रीति कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक राम लाला मिश्रा, राजीव रंजन पासवान, संध्या कुमारी, काजल कुमारी, अंकिता कुमारी, सुरभि जायसवाल, कोमल जायसवाल, रागिनी चौबे, काजल कुमारी सोनी कुमारी, सवा खान, स्वाति कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशबू कुमारी, किरण कुमारी, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी जायसवाल ने किया।