बंशीधर नगर : राजकीय मध्य विद्यालय भोजपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर विद्यालय से टैब गुम हो जाने की सनहा दर्ज कराया है। उनके द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि विभाग द्वारा दिए गए टैब से सभी शिक्षक बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराते थे, तथा विषय अध्ययन का भी कार्य किया जाता था।
उन्होंने लिखा है की सरकार के निर्देशानुसार कोविड19 के कारण सरकार के निर्देश पर बायोमेट्रिक उपस्थिति बनाना बंद कर दिया गया था। इस कारण टैब का उपयोग नही होने के कारण उसे सुरक्षित विद्यालय में रख दिया गया था। बाद में पुनः बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिए जाने पर टैब को ढूढ़ा जाने लगा तो वह नहीं मिला।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा दिए गए आवेदन में उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।