गढ़वा : अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने अपने प्रकोष्ठ में सोमवार को बैंकर्स कमेटी की बैठक की। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र के फुटपाथ दुकानदार का सर्वेक्षण कार्य पुन: शुरू करने का निर्देश दिया। प्रदीप कुमार ने बैंकर्स कमेटी की बैठक में सभी शाखा पदाधिकारियों को अधिक से अधिक फुटपाथ दुकानदारों को पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10-10 हजार रुपये ऋण के रूप में देने का निर्देश दिया है। ताकि फुटपाथ के दुकानदार अपना बेहतर स्वरोजगार कर सके। उन्होंने बताया कि जो राशि दी जाएगी वह एक वर्ष के लिए दी जाएगी। लाभुकों को एक वर्ष के अंदर बैंक की राशि को लौटा देना होगा। अग्रणी बैंक प्रबंधक इंदु भूषण लाल ने बताया कि फुटपाथ दुकानदारों को बैंक जहां 10 हजार की राशि ऋण के रूप में उपलब्ध कराएगी।
वहीं दुकानदारों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराते हुए उन्हें आधुनिक रूप से डिजिटल लेनदेन के रूप में भी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि वे अधिक से अधिक इसका लाभ उठा सकें। बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सिटी मैनेजर सहित नगर परिषद क्षेत्र के सभी शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।