गढ़वा : जिला मुख्यालय गढ़वा में आज जहां एक और हेमंत सरकार के 1 वर्ष का वर्षगांठ समारोह मनाया जा रहा था वहीं दूसरी ओर हेमंत सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी करते हुए भाजपा के विश्रामपुर के विधायक व पूर्व मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी तथा भवनाथपुर के विधायक व पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने आज यहां सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला कहा झारखंड की हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। सरकार ने एक भी चुनावी घोषणा पूरा नहीं किया है। यहां तक कि एक साल के अंदर राज्य में एक भी विकास योजना शुरू नहीं की गई है। बल्कि पूर्व सरकार की चल रही सभी योजनाओं को बंद कर दिया गया है। अपने वादे के मुताबिक हेमंत सोरेन को राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए।
मंगलवार को गढ़वा स्थित होटल रॉयल पद्मावती में प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं उक्त दोनों वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव के पूर्व वादा किया था कि एक वर्ष में पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे। यदि वे ऐसा नहीं कर सके तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे। परंतु एक वर्ष में एक भी व्यक्ति को रोजगार नहीं मिला है। न ही एक भी चुनावी वादा पूरा हुआ है। नैतिकता के आधार पर हेमंत सोरेन को संन्यास ले लेना चाहिए। यह सरकार एक वर्ष पूरा होने पर दिखावे के लिए कार्यक्रम आयोजित कर जनता का पैसा बर्बाद कर रही है। इस सरकार में नक्सलवाद, अपराध, लूट, बलात्कार, महिला उत्पीड़न की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। राज्य भवन के सामने उग्रवादी पोस्टर चिपका रहे हैं।
इस सरकार की उपलब्धि हेलमेट जांच के नाम पर गरीबों से वसूली करना, बालू की तस्करी, पत्थर चोरी, ऑनलाइन के नाम पर जमीन बिक्री है। अब तक किसानों की धान की खरीददारी नहीं हो सकी है। रघुवर दास ने जिन विकास योजनाओं को शुरू किया था, हेमंत सरकार ने सभी योजनाओं को बंद कर दिया है।
विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि उन्होंने काफी परिश्रम से राज्य के पलामू, दुमका एवं हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज खोला था। परंतु यह सरकार कॉलेज शुरू नहीं कर सकी। किसी भी कॉलेज में एक भी नामांकन नहीं हो सका। भाजपा आज पूरे राज्य में हेमंत सरकार का पोल खोलो अभियान चला रही है।
मौके पर मुख्य रूप से संगठन के जिला प्रभारी अमित सिंह, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी, रघुराज पांडे, जवाहर पासवान, गिरेन्द्र पांडेय, संतोष दूबे, राजीव रंजन तिवारी, बबलू पटवा, विकास स्वदेशी, संजय भगत, रिंकु तिवारी, रितेश चौबे, अविनाश पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।