भंडरिया : हेमन्त सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य पर भंडरिया प्रखंड में 90 प्रधानमंत्री आवास में गृहप्रवेश कराया गया। इनमें भंडरिया पंचायत में 10, बिजका में 15, जनेवा में 10, फकीराडीह में 15, मदगड़ी क में 25 व करचाली में 25 पूर्ण आवास शामिल है। इसकी शुरुआत प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती, पंचायत सचिव सुरेंद्र ठाकुर, समन्वयक पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से भंडरिया पंचायत के लाभुक रुक्मिणी देवी व भरत प्रसाद केशरी के आवास में फीता काटकर किया। वहीं बचे हुए अन्य पूर्ण आवासों में स्वयंसेवक के माध्यम से गृहप्रवेश की प्रक्रिया पूरी की गई।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री भारती ने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रत्येक गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराना है।
प्रखंड के गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि आवास निर्माण में लाभुकों की रुचि और संबंधित प्रशासनिक कर्मियों की मेहनत का परिणाम है कि प्रखंड में एक साथ 90 पूर्ण आवास का गृहप्रवेश कराया जा सका। इसके साथ ही उन्होंने बचे हुए अधूरे आवासों को भी जल्द ही पूरा कराए जाने की बात कही। कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को समय पर प्रखण्ड में लागू कराने का काम किया गया है। वैश्विक महामारी के दौरान मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने से लेकर सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया गया।
इस मौके पर स्वयंसेवक निशा कुमारी, अभय कुमार, मनोज कुमार, श्रवण ठाकुर, विनोद प्रजापति, सीमा देवी, शम्भू ठाकुर, राजेन्द्र पासवान, ललित कच्छप, हेलेना मिंज, सनोज लकड़ा, मनोज टोप्पो सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।