बिशुनपुरा पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा व डायन बिसाही को लेकर चलाए गए अभियान के तहत थाना प्रभारी चुनवा उरांव ने सरांग पंचायत भवन में युवाओं एवं महिलाओं को कानून की जानकारी दी।
थाना प्रभारी ने महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों में कमी लाने के लिए पंचायत परिसर में महिलाओं व युवाओं से संवाद किया। इस दौरान महिलाओं को अपने अधिकार व कानून के प्रति सजग रहने, युवाओं को महिलाओं के प्रति सम्मान एवं सुरक्षा का ध्यान रखने, लैंगिक समानता सहित कई विषयों पर जानकारी दी गयी। सोशल मीडिया, पत्र व्यवहार सहित ऐसी कोई भी हरकत जो महिला व बालिकाओं को पसंद ना हो अपराध की श्रेणी में आती है। ऐसे में खासकर युवा वर्ग किसी भी तरह के गुनाह को करने से बचें।
उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं, बच्चियों व किशोरियों पर किसी तरह का उत्पीड़न ना हो इसके लिए समाज की जिम्मेदार महिलाओं को जागरूक होना होगा। साथ ही महिला उत्पीड़न को लेकर कानूनी जानकारी होना चाहिए। ताकि गलत कार्य करने वालों को सजा मिल सके और जागरूकता आने से महिलाओं, बालिकाओं के साथ होने वाले उत्पीड़न को रोका जा सके।
इस मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक बिक्रम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि संतोष यादव सहित सरांग पंचायत के युवा एवम महिलाऐं काफी संख्या में उपस्थित थे।