खरौंधी : खरौंधी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कूपा में कार्यरत पारा शिक्षक सुरेश प्रजापति के आकस्मिक निधन के बाद मंगलवार को प्रखंड के पारा शिक्षक उनके घर पर पहुंचे। सुरेश प्रजापति के परिजनों से मिलकर 10 हजार एक सौ एक रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी। साथ ही मृतक के परिजनों से मिलकर हर सुख-दु:ख में शिक्षक परिवार साथ रहने की बात कही।
मौके पर खरौंधी प्रखंड के पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंदल पासवान ने कहा कि सभी शिक्षक एक परिवार है। जिसके सुख-दु:ख में सबकी भागीदारी होना चाहिए। पारा शिक्षक सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के अभिन्न अंग है।
बता दें कि विगत दिन तबियत खराब रहने के कारण सुरेश प्रजापति की असमायिक मृत्यु हो गयी थी।
जिसके बाद प्रखंड के कई शिक्षक उनके घर पहुँच कर 10 हजार एक सौ एक रुपए की आर्थिक सहायता मृतक के पत्नी को प्रदान किया।
मौके पर प्रखंड के शिक्षक विभूति नारायण सिंह, अरविंद कुमार गुप्ता, सुजीत कुमार, फूल कुमारी बाखला, नागेंद्र यादव, संतोष मेहता, पंकज मेहता, जीतू सिंह, भक्त विष्णुधर, शिवपूजन यादव सहित कई पारा शिक्षक उपस्थित थे।