बड़गड़ : प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को समारोह पुर्वक गृह प्रवेश करवाया गया। जानकारी के अनुसार बड़गड़, परसवार, टेहरी व मदगडी़ च पंचायत के कुल पन्द्रह पीएम आवास का उद्घाटन बड़गड़ बीडीओ बिपिन कुमार भारती द्वारा फीता काट कर किया गया।
जिन लोगों का गृह प्रवेश करवाया गया, उनमें दिनबंधु चेरो, राजकुमार चेरो, जवाहीर सिंह, चंद्रदेव किसान, दिलकुमार सिंह, लीला देवी, नंदलाल साव, गीता देवी, रामपतिया देवी, धनेसरी देवी आदि के नाम शामील हैं। इस मौके पर बीडीओ ने कहा की पीएम आवास योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। गरीब लोगों को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है।
इस अवसर पर पंचायत सचिव अरविंद सिंह, प्रखण्ड सहायक बिरेंद्र मांझी, जेई उपेंद्र रवि, शुशील सिंह, बीडीसी सुभाष गुप्ता, विजय आनंद मिंज सहित अन्य लोग उपस्थित थे।