गढ़वा : आज नगर परिषद गढ़वा के द्वारा वैसे लाभुक जो अपने प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण कर चुके हैं, आज उनका गृह प्रवेश नगर परिषद के अध्यक्ष पिंकी केसरी एवं वार्ड पार्षद कमला देवी संजय कुमार कुशवाहा ने नारियल फोड़कर तथा विशेष पूजा अर्चना कर एवं फीता काटकर, शहरी गरीब लाभुक के सपनों को साकार करते हुए गृह प्रवेश कराई। आज नगर परिषद के द्वारा सभी 21 वार्डों में 130 लाभुकों का गृह प्रवेश नगर परिषद के अध्यक्ष एवं उस वार्ड के वार्ड पार्षद के द्वारा गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
विदित है कि अभी तक नगर परिषद गढ़वा में 1465 लाभुकों का आवास पूर्ण हो चुका है। 700 आवास 2 महीने के अंदर और पूर्ण करने की योजना है ।
पिंकी केशरी ने कहा कि मेरे कार्यकाल में वेसे कोई भी लाभुक को नही छोड़ा जायेगा जिसे की अभी तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना नही मिला है, उन्हें चिन्हित कर हर हाल में आवास योजना का लाभ उन्हें मिलेगा।
माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना था कि हर गरीब को पक्के का मकान हो। जिसे अभी तक आवास नही मिला है वे आकर हमसे मिले।
इस मौके पर नगर परिषद के वार्ड पार्षद कमला देवी, संजय कुशवाहा, सिटी प्रबंधक, ओमकार यादव, सी एल टी सी सुनील कुमार डुंग डुंग, पी एम सी इमाम अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, आनंद कुमार, फील्ड सुपरवाइजर, राजकुमार तथा वार्ड नंबर नौ के लाभुक सुनीता देवी, वार्ड नंबर 19 के लाभुक सुनैना देवी, सुनील कुमार सभी वार्ड के वार्ड पार्षद एवं लाभुक मौजूद थे।