गोदरमाना : रंका प्रखंड अंतर्गत गोदरमाना में स्थानीय विधायक सह पेयजल स्वच्छता मंत्री झारखंड सरकार मिथिलेश ठाकुर झामुमो कार्यालय पहुंचकर औपचारिक मुलाकात करते हुए लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। जिसमें चुटिया पंचायत के आसपास के झामुमो कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण उपस्थित हुए। उपस्थित कार्यकर्ताओं के द्वारा मंत्री जी को अवगत कराया गया कि गोदरमाना के ग्रामीणों पर बिजली विभाग के जेई के द्वारा अवैध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसे वापस कराया जाए। इस पर मंत्री जी ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस पर संज्ञान लिया जाएगा।
उपस्थित स्थानीय कार्यकर्ताओं में युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शंभू यादव, मुखिया प्रत्याशी चुटिया पंचायत शंभू गुप्ता, पंचायत अध्यक्ष अरुण गुप्ता, अभिजीत गुप्ता (सोनू), अतुल कुमार, राहुल कश्यप, बजरंग गुप्ता, उदय चौधरी, राजू यादव, सुभाष गुप्ता, राजू गुप्ता (बैरिया) आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।