बंशीधर नगर (गढ़वा) : अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को विधायक भानु प्रताप शाही की अध्यक्षता में स्वदेश दर्शन योजना को लेकर बंशीधर नगर के चहुँमुखी विकास के लिए महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा किया गया।
चर्चा की शुरुआत करते हुए एसडीओ जयवर्द्धन कुमार ने कहा कि श्री बंशीधर मंदिर, राजा पहाड़ी शिव मंदिर, केतार स्थित माँ चतुर्भुजी मंदिर को कृष्ण सर्किट या राम मिशन सर्किट से जोड़ने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नगर उंटारी रेलवे स्टेशन पर सभी श्रेणी के यात्रियों हेतु प्रतीक्षालय, एक यूनिट पेयजल, दो यूनिट सामुदायिक शौचालय व स्नानागार का निर्माण कराया जाना चाहिए साथ ही रेलवे स्टेशन का पृष्ठ आवरण में स्थानीय पर्यटक व प्राकृतिक सौंदर्य केंद्रों का निर्माण, यात्रियों को बैठने के लिए लगभग एक दर्जन यात्री कुर्सी का निर्माण, भवनाथपुर- नगर उंटारी, अहीपुरवा मोड़ पर आरोही का निर्माण, रेलवे परिसर में रेलवे फाटकके दोनों तरफ से टैक्सी स्टैंड का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव भी दिया।
इधर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि अब भवनाथपुर में लोडिंग का कार्य छोड़कर नगर उंटारी में रेक लोडिंग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही भवनाथपुर से मेराल और सलाई बनवा की तरफ से पैसेंजर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे काफी लोगों को सहूलियत होगी। खाद बीज व खाद्यान्न के सुरक्षित व स्थायी रख रखाव व भंडारण हेतु शेड का निर्माण कराया जाएगा उन्होंने बताया कि रोजगार की दृष्टि से दुकान और स्टॉल का निर्माण भी कराया जाएगा उन्होंने कहा कि दो हाई मास्ट लाइट नगर उंटारी रेलवे टैक्सी स्टैंड की ओर तथा एक भवनाथपुर की ओर जाने वाली सड़क ओर लगाया जायेगा। इन सभी के अलावे फोरलेन सड़क निर्माण के लिए जो रेलवे के 500 मीटर की लंबाई जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।
सड़को के विकास हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 75 में नगर उंटारी रमना के बीच बस स्टॉप का निर्माण कराने, वहीं विधायक भानु प्रताप शाही ने बीडीओ अमित कुमार को निर्देश दिया की जल्द ही हेन्हों मोड़ सहित अन्य सरकारी जमीनों पर सरकारी बोर्ड लगाकर जगह की पहचान कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बीडीओ अमित कुमार को भवनाथपुर मोड़ हनुमान मंदिर के पास एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण स्थानानागर सहित पेयजल की व्यवस्था कराने को कहा। नगर उंटारी -विंढमगंज मार्ग एनएच 75 में दो यूनिट शौचालय एवं दो बस स्टॉप का निर्माण कराने, उक्त बस स्टॉप में स्थानीय पर्यटन स्थलों की आकृति प्रदर्शित करने का प्रस्ताव दिया गया। सोलर स्ट्रीट लाइट के माध्यम से नगर उंटारी भवनाथपुर मुख्य सड़क प्रकाश की व्यवस्था कराने,बंशीधर मंदिर को ओर जाने वाली सड़क 500 मीटर की लंबाई तक भूमि अधिग्रहण करते हुए मंदिर तक फोरलेन सड़क बंबा डैम तक कराने का निर्णय लिया गया।
बाबा बंशीधर मंदिर हेतु प्रवेश व निकास तोरण द्वार, पाल्हे कला मंदिर के पास,बंशीधर मंदिर गेट के पास और गोसाई बाग पुल के निकट तोरण द्वार बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बंशीधर कंपलेक्स का निर्माण भी कराने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि वर्ष 2019-20में बंशीधर महोत्सव का आयोजन नहीं हुआ, फिर भी इसके लिए पचास- पचास लाख सरकार की ओर से आता है, उन पैसों का इस बार प्रयोग करते हुए बंशीधर महोत्सव भी कराने का कार्य किया जाए। इतना ही नहीं जितने भी सरकारी बाउंड्री हैं, सभी बाउंड्री के ऊपर बंशीधर मंदिर के कहानियों का चित्र प्रदर्शित किया जाए। इधर विधायक श्री शाही व एसडीओ ने कहा की पूरे शहर का रंग रोगन एक ही कलर में हो, ताकि बंशीधर नगर भी पिंक सिटी के नाम से विख्यात हो।
इसके लिए नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाना चाहिए। राजा पहाड़ी मंदिर से राष्ट्रीय राजमार्ग में 500 मीटर की लंबाई तक फोरलेन का निर्माण, पर्यटकों के वाहनों के लिए पार्किंग एवं टैक्सी स्टैंड का निर्माण कराया जाए। विधायक श्री शाही ने कहा कि राजा पहाड़ी मंदिर तक जाने वाले पथ के दोनों ओर पथ प्रकाशन की व्यवस्था, पर्यटक व श्रद्धालुओं को ठहरने हेतु धर्मशाला का निर्माण, एक तोरण द्वार जो लड़की हाई स्कूल के पास बनाया जाय। पहाड़ी के नीचे से मंदिर तक जाने वाली सड़कों में दो-तीन स्थानों पर श्रद्धालुओं को बैठने हेतु कुर्सी एवं शेड का निर्माण ,राजा पहाड़ी शिव मंदिर से पार्वती मंदिर तक पक्की सड़क का निर्माण कराने का प्रस्ताव लाया गया।
एसडीओ जयवर्द्धन कुमार ने कहा कि आने वाले शिवरात्रि के दिन ही माता पार्वती के मंदिर का नीव रखा जाएगा, जिसमें सारे अधिकारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित होंगे। एसडीओ ने कहा कि राजा पहाड़ी मंदिर पर वाच टावर का निर्माण हो, जिससे लोग वॉच टावर पर चढ़कर पूरे शहर को देख सकेंऔर लुप्त उठा सकें। वही मंदिर समिति की मांग पर राजातालाब में बोटिंग की व्यवस्था कराने, बभनी खांड डैम के पास लगभग 5 एकड़ जमीन पर पार्क का निर्माण ,डैम के तीनों तरफ से जोगिंग ट्रैक का निर्माण, पर्यटकों के बैठने हेतु कुर्सी तथा शेड का निर्माण, डैम में वोटिंग की व्यवस्था, नगर उंटारी भवनाथपुर मुख्य मार्ग से डैम तक फोरलेन सड़क का निर्माण एवं सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने, पर्यटकों के वाहनों के लिए पार्किंग व टैक्सी स्टैंड का निर्माण प्रवेश व निकास हेतु तोरण द्वार सोलर स्ट्रीट लाइट के साथ डीएम क्षेत्र में 4 हाई मास्ट लाइट, डैम के चारों तरफ से बेरिकेटिंग का निर्माण कराने पर चर्चा किया गया।
बैठक में एसडीओ जयवर्धन कुमार, उप मुख्य अभियंता निर्माण रेणुकूट मनीष कुमार, सहायक अभियंता पीके श्रीवास्तव, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, सूर्य मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी राजेश प्रताप देव, भाजपा के महामंत्री विकास स्वदेशी, दक्षिण पूर्वी रेलवे के सलाहकार सदस्य रघुराज पांडे, नगर मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि लालमोहन यादव, सीएलटीसी आलोक नारायण, नगर प्रबंधक रवि कुमार, अनुमंडल लेखापाल उपेंद्र कुमार, असिस्टेंट इंजीनियर अखिलेश कुमार, नंदलाल प्रसाद, अश्विनी कुमार, लल्लू ठाकुर, राज कमल महतो, नितेश श्रीवास्तव, नीतीश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।