बंशीधर नगर (गढ़वा) : पुलिस ने थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद के नेतृत्व में रविवार की देर शाम विशुनपुर के भुईयां टोला व चितविश्राम गांव के बलुआही टोला में अवैध महुआ शराब, देशी व अंग्रेजी शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान विशुनपुर भुईयां टोला में राजेंद्र भुईयां के घर से करीब 10 लीटर अवैध महुआ शराब तथा चितविश्राम गांव के बलुआही टोला निवासी विजय चौधरी उर्फ पिंटू चौधरी के घर व किराना दुकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब बरामद कर मौके से विजय चौधरी को गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि विशुनपुर के भुईयां टोला में अवैध महुआ शराब विक्रेता राजेंद्र भुईयां की पत्नी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गई।
उसके घर से करीब 10 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया है। चितविश्राम गांव के बलुआही टोला में छापेमारी के दौरान विजय चौधरी उर्फ पिंटू चौधरी के घर व किराना दुकान से 180 एमएल का मैकडॉल विदेशी शराब का 6 बोतल, 500 एमएल का गॉडफादर केन बियर 6 पीस, 500 एमएल का दिलखुश देशी शराब का 3 बोतल, 300 एमएल का डायमंड देशी शराब का 35 बोतल, 300 एमएल का दिलखुश देशी शराब का 53 बोतल, 300 एमएल का चैंपियन देशी शराब का 30 बोतल तथा बहार गुटखा, विमल गुटखा व जर्दा सुपारी गुटखा करीब 1 बोरी बरामद किया गया है।
इस मामले में राजेंद्र भुईयां की पत्नी व विजय चौधरी के विरुद्ध अवैध रूप से महुआ, देशी व विदेशी शराब बेचने का मामला दर्ज कर गिरफ्तार विजय चौधरी को सोमवार को न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध महुआ शराब देसी शराब व अंग्रेजी शराब के विरुद्ध पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगा।