कांडी : प्रखंड मुख्यालय स्थित जमा दो हाई स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार को पतंजलि योग समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी लक्ष्मण राम ने की।जबकि मुख्य अतिथि भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी नागेंद्र तिवारी थे। इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। प्रखंड व पंचायत स्तर पर योग शिविर का आयोजन करने, प्रखंड कमिटी का पुनर्गठन करने पर चर्चा किया गया।
मुख्य अतिथि ने उपस्थित लोगों से कहा कि वर्तमान हालात में योग सभी के जीवन में आवश्यक है। इस आधुनिक युग में बढ़ती खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए आयुर्वेद का सहारा लिया जा रहा है। केंद्र सरकार योग को खेल के साथ जोड़ने की तैयारी में है।
इस मौके पर प्रखंड कमिटी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें बीएसटी प्रभारी लक्ष्मण राम, योग समिति प्रभारी अमरजीत ठाकुर, युवा प्रभारी अजित सिंह, किसान सेवा समिति प्रभारी देवेंद्र प्रजापति, जेनरल सेक्रेटरी मनोज कुमार राम, मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार पंडित, संगठन सचिव शशांक शेखर, कोषाध्यक्ष बिकास कुमार दुबे, सह युवा प्रभारी अरविंद कुमार, योग संदेश प्रभारी दयानंद यादव, योग विस्तारक रविन्द्र कुमार मेहता व सरंक्षक दिलीप पाण्डेय को बनाया गया।
इस मौके पर जिला योग विस्तारक अरुण कुमार मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी विवेकानंद पाण्डेय सहित कई लोग उपस्थित थे।