बंशीधर नगर (गढ़वा) : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में संजय बैठा के घर से नागेंद्र राम के घर तक तीन लाख 74 हजार रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास गुरुवार को नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी सड़को को पीसीसी पथ बनाकर लोगो का रास्ता सुगम बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ व सुन्दर बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में हम लगातार प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर नगर प्रबन्धक रवि कुमार, सीएलटीसी आलोक कुमार, वार्ड पार्षद राजेश कुमार, नसरुल्लाह खान, शकील अहमद उर्फ गुल्लू, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय ठाकुर, रामनाथ पासवान, संदीप कुमार, महेंद्र गुप्ता, रीता देवी, कुसुम देवी, अर्जुन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।