बंशीधर नगर (गढ़वा) : पुलिस अधीक्षक श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे के निर्देश पर गुरुवार को थाना के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 75 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए 16 बाइक जब्त कर चालान काटा गया। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी लाल बिहारी प्रसाद ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इस क्रम में बगैर हेलमेट, कागजात व ट्रिपल राइडिंग करते 16 बाइक जब्त कर चालान काटा गया।