भंडरिया : इंदिरा चौक पर गुरुवार को भंडरिया पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाकर परिवहन नियमों का पालन नहीं करने वाले छोटी बड़ी 25 गाड़ियों को जब्त कर ली गई है। इसकी जानकारी देते हुए भंडरिया थाना के एसआई ने कहा कि एसपी के आदेश पर जांच की जा रही है। जिन गाड़ियों के कागजात नहीं है, या जो लोग हेलमेट नहीं हैं, जिसके गाड़ी के इंश्योरेंस खत्म हो गई है वैसे गाड़ियों को पकड़ कर कार्रवाई की जा रही है।