गढ़वा : अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर परिवार के साथ घर पर योग कार्यक्रम के अर्न्तगत रविवार को सूरत पाण्डेय डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा अपने-अपने घरों पर योग का कार्यक्रम किया गया।
इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों समेंत एनएसएस के स्वयंसेवकों ने अपने घरों पर योग का कार्यक्रम किया। एनएसएस के स्वयंसेवकों को पूर्व में ही दिये गये निर्देशानुसार उन्होने घर पर ही स्वयं तथा अपने परिवारों के साथ योग कार्यक्रम किया। वहीं प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार द्विवेदी द्वारा महाविद्यालय के कर्मियों को दिये गये निर्देशानुसार तथा एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. कमलेश कुमार सिन्हा द्वारा स्वयंसेवकों को दिये गये निर्देश व राज्य स्तर पर एनएसएस के आयोजित सेमीनार में प्राप्त निर्देशानुसार स्वयंसेवकों ने अपने-अपने घरों पर योग कार्यक्रम किया।
योग कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मी सहित स्वयंसेवक श्रेयांश कुमार, अमिषा सिन्हा, अर्पित गुप्ता, रोहित केशरी, अभिषेक, शिवम, दीप्ति बाला कुमारी, सुगंध कुमार समेत बड़ी संख्या में स्वंयसेवकों ने भाग लिया।