भवनाथपुर (गढ़वा ) : अनाज गोदाम प्रबन्धक व कर्मियों के द्वारा आये दिन डीलरों को कम व बिना तोल के अनाज दिए जाने से हो रहे समस्या को लेकर खरौंधी प्रखंड के तोरेलावा के अनारवा महिला स्वयं सहायता समूह के शुशीला देवी ने मुख्य मंत्री, जिला खाद आपूर्ति के नाम भवनाथपुर सीओ सह एमओ संदीप अनुराग टोपनो को पत्र लिखकर करवाई की मांग किया है।
दिए आवेदन में कहा गया है कि भवनाथपुर अनाज गोदाम में केतार परसोडीह के एक दबंग डीलर प्रभु नारायण गुप्ता को रख रखाव के लिए गोदाम प्रबन्धक ने रखा है, जिनके द्वारा अनाज उठाव के दरम्यान बिना तोल किए अनाज दे दिया जा रहा है। जिसमें प्रति किंवटल चार से पांच किलो अनाज कम रहता है, जिसके कारण लाभुकों के बीच अनाज वितरण में बराबर अनाज घटने से लाभुकों का कोपभाजन बनना पड़ रहा है।
अतः उक्त मामले की जांचोपरांत दोषी पर करवाई की जाए।