गढ़वा :उपायुक्त हर्ष मंगला ने शनिवार को अपने वेश्म में अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत स्थायी प्रतीक्षा सूची में भूमिहीन लाभुकों को भूमि उपलब्ध का निर्देश बीडीओ एवं सीओ को दिया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि उक्त योजना के तहत प्रतीक्षा सूची में जिले में 581 भूमिहीन लाभुक शामिल हैं। इनमें बड़गड़ प्रखंड में 245, भवनाथपुर में 243, धुरकी में 2, गढ़वा में 4, कांडी में 2, मेराल में 84 तथा सगमा प्रखंड का एक लाभुक शामिल है। उपायुक्त ने संबंधित प्रखंड के बीडीओ एवं सीओ का उक्त लाभुकों को अविलंब भूमि उपलब्ध कराते हुए पीएम आवास का लाभ देने का निर्देश दिया। बैठक में भवनाथपुर प्रखंड में सेल के जमीन के लिए एनओसी से संबंधित पत्र भेजने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
वहीं बिरसा हरित योजना के तहत बागवनी के लिए गड्ढा खोदने के कार्य को समय पर पूर्ण करने तथा मानव दिवस सृजन के लिए प्रत्येक पंचायत में कम से कम 25 योजनाओं के क्रियान्वयन कराने को कहा गया। इस मौके पर डीडीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीआरडीए के निदेशक एके ओढ़ेया, जिले के तीनों अनुमंडल के एसडीओ, सभी बीडीओ व सीओ उपस्थित थे।