मझिआंव : राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के प्रखंड अध्यक्ष अंजनी दुबे एवं जिला उपाध्यक्ष पिंटू तिवारी के नेतृत्व में पिछले दिनों चीन के द्वारा किए गए करतूतों एवं कायरों की तरह लद्दाख के गलवान घाटी में हुए भारत व चीन के बीच झड़प के विरोध में शहर में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फुंका गया। साथ ही चाइना के समान को जलाकर विरोध जताया गया और प्रदर्शन किया गया। चाइना के विरोध में आक्रोशित युवाओं ने जमकर नारेबाजी की तथा युवाओं ने चीन में बने समान को बहिष्कार करते हुए सामग्रियों को नहीं खरीदने का संकल्प लिया। देश के सैनिकों की प्रशंसा करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अंजनी दुबे ने कहा कि हमारे देश के सैनिकों से लोहा लेने की क्षमता चीन मे नही है।
हमारे सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दे कर चीन को भयभीत कर दिया इसके लिए हमारे भारतीय सैनिक बधाई के पात्र हैं। जिला उपाध्यक्ष पिंकू तिवारी ने कहा कि पूरे जोश खरोश के साथ चीनी समान का बहिष्कार करें एवं स्वदेशी सामानों का उपयोग करें, इसी में देश की भलाई है। मौके पर आर एस एस के प्रखंड स्वयंसेवक सुधीर उपाध्याय, पुष्पक पांडे, विकास कुमार, राजू पाठक, बिट्टू चौबे, प्रिंस पाठक, संतोष कुमार, गोलू कुमार, अशोक चौधरी, सुजीत साह, अनूप साह, हीरो पांडे, प्रशांत पाण्डेय, अभिषेक पांडेय, रुपेश पासवान, अंकित तिवारी, आकाश चौहान, समेत बड़ी संख्या में युवा शामिल थे।